What Is ED? What Is ED Full Form? What Is Work Of ED? Who controls ED In India?How Does Join ED? Whats The Right Of ED? How To Complaint In ED? पुरी जानकारी In Hindi
What Is ED? What Is ED Full Form? What Is Work Of ED? Who controls ED In India?How Does Join ED? Whats The Right Of ED? How To Complaint In ED? पुरी जानकारी In Hindi
What Is ED? What Is ED Full Form?
ED का Full Form एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट" (Enforcement Directorate) याने प्रवर्तन निर्देशालय होता है।
भारत सरकार की ED याने प्रवर्तन निदेशालय एक जाँच एजेंसी है, जो आर्थिक अपराधों की जाँच करती है। ED का मुख्य कार्य आर्थिक अपराधों जैसे कि धोखाधड़ी, नक़ली मुद्रा, हवालात वित्तीय अपराध आदि की जाँच करना होता है।
ED की स्थापना 1 मई, 1956 को हुई थी और उस समय से यह आर्थिक अपराधों की जाँच कर रही है। ED भारत के अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मामलों की जाँच भी करती है जैसे कि हवाला, ब्लैक मनी, मनी लॉन्ड्रिंग आदि। ED का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा है।उनका कार्यकाल एक साल और बढ़ गया है। उन्हें एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है। इसके साथ ही वह अब नवंबर 2023 तक ईडी के निर्देशक के पद पर बने रहेंगे।
ED के कौनसे कार्य होते हैं?
धोखाधड़ी, नक़ली मुद्रा, हवालात, वित्तीय अपराध आदि की जाँच करना
· वित्तीय अपराधों के मामलों में दुष्प्रभावित व्यक्तियों और संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करना
· अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मामलों की जाँच करना और संबंधित कानूनी कार्रवाई करना
· वित्तीय अपराधों के मामलों में आरोपियों की संपत्ति को जब्त करना और संबंधित संपत्ति की बिक्री के लिए आदेश जारी करना
READ MORE What Is Technology in Hindi
· . Who controls ED in India?
. ED (Enforcement Directorate) भारत सरकार के एक स्वायत्त निकाय है, जो आर्थिक अपराधों की जांच और दंडाधिकारिता से संबंधित कार्यों को संभालती है।
. ED का प्रबंध भारतीय वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के अंतर्गत होता है। इसके अलावा, ED की संचालन विधि, नीति और दिशा-निर्देशों का निर्धारण वित्त मंत्रालय के द्वारा किया जाता है। ED के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को नियंत्रित और निरीक्षित करने के लिए भी वित्त मंत्रालय जिम्मेदार होता है।
. इस प्रकार, ED भारत सरकार के अधीन होता है और उसकी संचालन वित्त मंत्रालय के अंतर्गत होता है।
. How Does Join ED?
ED (Enforcement Directorate) में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाया जा सकता है:
1. उपयुक्त पद के लिए आवेदन पत्र भरें: ED विभिन्न पदों के लिए निकले विज्ञापन के माध्यम से भर्ती करता है। उम्मीदवारों को उपयुक्त पद के लिए आवेदन पत्र भरना होगा और उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करना होगा।
2. लिखित परीक्षा: उम्मीदवारों को आमतौर पर लिखित परीक्षा देनी होती है, जिसमें सामान्य ज्ञान, आर्थिक विषयों, संविधान, अंग्रेजी भाषा और संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
3. इंटरव्यू: उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन के लिए इंटरव्यू दिया जाता है। उम्मीदवारों की योग्यता और क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।
4. अंतिम चयन: उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए उनकी प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाता है। उन्हें फिर एक परीक्षण दिया जाता है जिसमें उनकी क्षमताओं का मूल्यांकन किया जात
Read More Wight loss Tips In HIndi
Whats The Right OF ED?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक ऐसी केंद्रीय जांच एजेंसी है जिसे मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में नेताओं या किसी को भी समन्स भेजने,मुकदमा चलाने के लिए सरकार के आदेश की आवश्यकता नहीं होती। ईडी बिना अनुमति के छापा मार सकती है और संपत्ति भी जप्त कर सकती है।
How To Complaint In ED? ED(प्रवर्तन निदेशालय )में शिकायत कैसे करें?
ED के दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय से भी 011- 24692055 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा लोग dir-enforcement@nic.in पर ईमेल के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
6. How does work ED? प्रवर्तन निदेशालय कैसे काम करता है?
प्रवर्तन-निदेशालय को अपराध की आय से प्राप्त संपत्ति का पता लगाने हेतु अन्वेषण करने, संपत्ति को अस्थायी रूप से संलग्न करने और अपराधियों के खिलाफ मुकदमा चलाने और विशेष अदालत द्वारा संपत्ति की जब्ती सुनिश्चित करवाते हुए पीएमएलए के प्रावधानों के प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है।
Conclusion:-
आज के आर्टीकल में हमने ED याने क्या?, ED का Full Form क्या है? ED के अधिकार और कार्य तथा ED किसके अडर काम करती है? ये सारी जानकारी हासील की है. उपर दी गई जानकारी हमने शिक्षा हेतु विविध स्त्रोतो का अध्ययन करके हासिल कि है. अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो शेअर जरुर करना.
FAQ:-
1.What Is Full Form of ED ?
Ans- Enforcement Directotrate
2.ED का मुख्यालय कहा स्थित है?
Ans-ED का मुख्यालय दिल्ली स्थित है.
3.ED का प्रमुख कौन है?
Ans- ED के प्रमुख संजय कुमार मिश्रा है.
Post a Comment