Technology क्या है? टेक्नॉलाॅजी का Meaning,प्रकार,फायदे,नुकसान क्या है। What is technology? पुरी जानकारी in hindi.
Technology क्या है? टेक्नॉलाॅजी का Meaning,प्रकार,फायदे,नुकसान क्या है। What is technology? पुरी जानकारी in hindi.
Technology क्या है?
Technology शब्द की उत्पत्ती प्राचीन ग्रिक भाषा से हुई है। इसका मतलब शिल्प होता है।
Technology मानव जीवन के व्यवहारीक उद्देश्यो के वैज्ञानिक ज्ञान का प्रयोग है।जैसे की मानव के परिर्वन और हेरफेर के लिए। Tecnology और कुछ नहीं बस एक प्रकार का कार्य है,जो हमे बिना मेहनत के करना पड़ता है।
Technology :-आधुनिक दुनिया का जीवनदायी तत्व
टेक्नोलॉजी एक ऐसा शब्द है जो हर क्षेत्र में उपयोगी होता है। आज की तारीख में, टेक्नोलॉजी सभी क्षेत्रों में उपयोग की जाने वाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। टेक्नोलॉजी ने आधुनिक दुनिया को बदलने के लिए अपना योगदान दिया है। यह न केवल हमारे जीवन को आसान बनाता है, बल्कि आने वाले समय में भी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है।
आज के समय में टेक्नोलॉजी के बिना कुछ भी संभव नहीं है। इंटरनेट से लेकर स्मार्टफोन, कंप्यूटर, टीवी, रोबोट और अन्य बहुत सारे उपकरण टेक्नोलॉजी के उत्पाद हैं। इन उपकरणों के द्वारा हम अपनी जिंदगी को आसान बना सकते हैं। आधुनिक विज्ञान ने टेक्नोलॉजी के उन्नयन में बहुत योगदान दिया है।
read more Weight Loss Tips
टेक्नोलॉजी के प्रकार (Types of Technology)
वैसे तो Technology के अनगिनत प्रकार है। उसमसे कुछ निम्नलिखीत प्रकार है।
)
1. Information Technology (I.T ) (सुचना प्रद्योगिकी)
इस आधुनिक जीवन में प्रगति का सबसे बड़ा कारण इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी है। जानकारी तकनीकी में Computer,Laptops,Wbsites,Email इत्यादि चीजों का समावेश है। जानकारी तकनीकी का इस्तेमाल ज्यादातर हम डाटा सुरक्षित करने के लिए और कुछ नए चीजों का Program लिखने के लिए करते हैं। जानकारी तकनीकी का सबसे बड़ा फायदा बिजनेस कम्युनिकेशन के लिए हुआ है।
2. Construction Technology( विनिर्माण तकनिक)
पहले के जमाने में चीजें बनाना बहुत मुश्किल था। घर काम, रेल मार्ग, रास्तों का काम इत्यादि चीजों के लिए बहुत सारी मेहनत और बहुत सारे लोग लगते थे पर अब नई नई तकनीकी होने की वजह से चीजों को बनाने के लिए ज्यादा समय और ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं लगती है।
इस टेक्नोलॉजी की वजह से घर, दफ्तरों ,बिल्डिंग्स, कारखानों ,की मरम्मत बार-बार नहीं करनी पड़ती है।
मेरे ख्याल से आने वाले समय में कंस्ट्रक्शन करने के लिए इंसान की जरूरत ही नहीं होगी सब काम मशीनों के द्वारा ही किए जाएंगे।
3. Communication Technology (संचार प्राद्योगिकी)
जैसे की आपने पढ़ा होगा पहले के जमाने में संवाद करने के लिए और संपर्क करने के लिए कितना समय लगता था। पर अब इस टेक्नोलॉजी की वजह से हम किसी से भी कहां से भी बात कर सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी की वजह से हम एक देश से दूसरे दूसरे देशों के इंसानों को समझ सकते हैं उनसे जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी ने संवाद और संपर्क करना आसान बना दिया है।
4. Medical Technology (चिकीत्सा प्रद्योगिकी)
इस टेक्नोलॉजी में इंसान ने काफी तरक्की की है। इंसान ने लाखों-करोड़ों संशोधन करके हर रोग का इलाज निकाला जिन रोगों का इलाज नहीं निकला है उन पर आज भी शास्त्रज्ञ यानी कि साइंटिस्ट काम कर रहे है। आप तो जानते ही हैं अभी करोना वायरस पर इंसान ने संशोधन करके वैक्सीन निकाली। वैसे ही इंसान हर एक इलाज सफल बनाने का प्रयास कर रहा है ।
5. Agriculture Technolog( कृषि तकनीक)
पहले के जमाने में खेती करने के लिए बहुत सारी मेहनत लगती थी और फिर भी किसानों को अच्छी फसल नहीं मिलती थी। पौधों पर कीड़ लगने की वजह से, किटको के वजह से और काफी कारणों से फसल नष्ट हो जाती थी। पर वैज्ञानिकों ने संशोधन करके इसका भी हाल निकाल लाया किसान आधुनिक पद्धत का इस्तेमाल करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकता है।
इस युग में बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण अनेक पौधों को नुकसान पहुंचा है और अनेक पौधों की जातियां कम हो गई है। विज्ञानियों ने इसका भी हल निकाल लाया, पौधों को एक्सट्रीम कंडीशन में जीने के लिए कौन से कौन से घटक लगते हैं उनका संशोधन किया और नए-नए फर्टिलाइजर्स बनाएं। इस टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करके फसल की नई-नई variety का निर्माण् किया जा रहा है. जिससे किसानो को फायदा हो रहा है.
Read More What Is Dying Decilairation
6. Nanotechnology(नॅनो तकनिक)
नैनो टेक्नोलॉजी को सबसे छोटी टेक्नोलॉजी कहां जाता है। एक नैनोमीटर आप सोचेंगे नहीं इतना छोटा होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक इंच में 2 करोड़ 54 लाख नैनो मीटर होते हैं। हम जब अखबार के 10 पन्ने लेंगे तब वह शीट 25,00,000 नैनोमीटर इतनी होगी। नैनो पार्टिकल हर जगह होते हैं हमारे कपड़ों में, खानों में हर चीजों में नैनो पार्टिकल शामिल होते है। नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, स्पेस टेक्नोलॉजी, एनर्जी फूड सेफ्टी , होमलैंड सिक्योरिटी इत्यादि टेक्नोलॉजी में किया जाता है।
7. Space Technology (अंतरिक्ष प्रद्योगिकी)
इस टेक्नोलॉजी से हम अंतरिक्ष के बारे में जान सकते है। इसके द्वारा हम अंतरिक्ष में होने वाली हलचलों को पृथ्वी से जान सकते हैं। मानव ने इसमें बहुत तरक्की हासिल कर ली है आने वाले समय में अंतरिक्ष की हर चीजों की जानकारी और आने वाली मुसीबतों का सामना करने की चेतावनी हमें सेटेलाइट के द्वारा मिलती है।
यहां आकाशगंगा कैसे बनी, यह अब तक इंसान के लिए एक उलझन ही है और इंसान इसको छुड़ाने का प्रयास कर रहा है। एलोन मस्क जो कि इस टेक्नोलॉजी में तरक्की कर रहे हैं वह 2024 के बाद मानव को मंगल ग्रह पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
8. Education Technology (शिक्षा प्रद्योगिकी)
पहले के जमाने में हमें सिर्फ वेद, पुराण और इतिहास के बारे में ही पढ़ाया जाता था। पहले पढ़ाई सिर्फ उच्च दर्जे वाली जातियों को ही करने मिलती थी पर जैसे-जैसे काल बदलता गया वैसे-वैसे शिक्षण में भी प्रगति होती गई आज हर कोई शिक्षण हर जगह से ले सकता है।
आपको पता ही होगा करोना के वजह से सब कॉलेजेस, स्कूलों को छुट्टी दी गई थी पर तब भी यूट्यूब के द्वारा और ऑनलाइन क्लासेस के द्वारा बच्चों ने पढ़ाई करना नहीं छोड़ा। आगे जाकर हर कोई बच्चा घर बैठे ही सब कुछ सीख सकता है। आजकल बहुत सारे युट्युब चॅनेल और वेबसाईटस free मे शिक्षा दे रहे है. जैसे की Khan Academy.
Technology के फायदे / Advantages of Technology.
निचे दिये गए 10 क्षेत्र में टेक्नोनॉजी का इस्तेमाल करने से फायदा हो रहा है :
1. Communication:Technology
की मदत से हम लोगो के बिच में कम्युनिकेशन मे सुधार हुआ है.आजकल हम व्हीडीओ कॉल,इमेल्स,सोशल मिडीया,और मेसेजिंग ॲप के माध्यामसे सहज और जल्द कम्युनिकेट कर सकते है.
2. Education: Technology
के उपयोग से शिक्षा में बहुत सारे बदल हुए है.ऑनलाईन क्लासेस,एज्युकेशनल ॲप्स,और इ-बुक्स से आजकल स्टुडंट अपनी स्टडीज को बहुत आसान तरीके से मॅनेज कर सकते है.
3. Medical Science: Technology
के उपयोग से मेडीकल सायन्स मे बहुत सारे चेंजेस आए है. रोबोटीक्सा सर्जरी, ॲडव्हॉन्स मेडीकल इक्वीपमेंट और डीजीटल हेल्थ सिस्टीम्स से मेडीकल सायन्स मे बहुत सारे फायदे हो रहे है.
4. Entertainment: Technology
के उपयोग से एन्टरटेनमेंट उद्योग में बहुत सारे बदलाव आए है. आजकल हम लोग सहजतासे movies, TV shows aur games को ऑनलाइन देख सकते है.
5. Banking: Technology
के उपयोग से बँकींग उद्योग मे बहुत सारे बदलाव आए है. आजकल हम लोग सहजता से ऑनलाइन बँकींग के माध्यम से ट्रान्जॅक्शन को मॅनेज कर सकते है.
6. Travel: Technology
के उपयोग से ट्रॅव्हल्स उद्योग में बहुत सारे बदलाव आए है.आजकल हम लोग सहतासे फ्लाइट और होटेल्स को बुक कर सकते है,और GPS के माध्यम से सहज किसी भी जगह को देख सकते है.
7. Retail: Technology
के उपयोग से retail industry मे बहुत सारे बदलाव आए है. Online shopping, e-commerce sites,और digital payment systems से आजकल हम लोग साहजता से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है.
8. Agriculture Technology
उपयोग से agriculture industry मे बहूत सारे बदलाव आए है. Advanced irrigation systems, smart farming और drones से किसान अपनी खेती प्रक्रीया के मॅनेज कर सकते है.
9. Manufacturing: Technology
के उपयोग से manufacturing industry में बहुत सारे बदलाव आए है. Robotics aur automation से आजकल हम लोग सहजता और कुशलता से उत्पादन का निर्माण् कर सकते है.
10.Energy: Technology
के उपयोग से उर्जा उद्योग में बहुत सारे बदलाव आए है. Renewable energy sources, smart grids और energy-efficient buildings से आजकल हम लोग सहजता से energy consumption को अनुकुल कर सकते है.
निचे दिये गए 10 क्षेत्र जहा Technology se नुकसान हो सकले है.
1.Addiction:-
Technology के जादा अतिप्रयोग से addiction का खतरा हो सकता है. Gaming, social media, और internet addiction से बचने लिए बहुत सारे स्व-नियंत्रण की जरुरत होती है.
2.Privacy:
Technology के उपयोग से हमारी निजी जानकारी के साथ् समझौता हो सकता है. Cyber attacks, data breaches, और online surveillance से हमारी निजी जानकारी लिक हो सकती है.
3. Security:
Technology के उपयोग से हमारी सुरक्षा उल्लंघ्न का खतरा हो सकता है. Cyber attacks और hacking से हमारी financial information और sensitive data के साथ समझौता हो सकता है.
2. Isolation:
Technology के उपयोग से social isolation का खतरा हो सकता है. आजकल बहुत सारे लोगो को सोशल मीडीया और ऑनलाइन बातचित के माध्यम से real-life बातचित की जरुरत नही पडती है.
3. Cyberbullying:
Technology के उपयोग से सायबर धमकी का खतरा हो सकता है. सोशल मिडीया और मसेजिंग ॲप्स के माध्यम से सायबर धमकी से बचने के लिए बहुत सारी जागरुकता और शिक्षा की जरुरत है.
4. Fake News:
Technology के उपयोग से fake news का खतरा हो सकता है.सोशल मिडीया और ऑनलाईन platforms के माध्यम से गलत खबर और गलत जानकारी को फैलाया जा सकता है.
5. Environmental Impact:
Technology के उपयाग से पर्यावरणीय प्रभाव का खतरा हो सकता है. E-waste, energy consumption, और greenhouse gas emissions से पर्यावरण का नुकसान होने का खतरा हो सकता है.
6. Health Issues:
Technology के उपयोग से बहुत सारे Health issues हो सकते है. Blue light exposure, sedentary lifestyle, और sleep disturbances से हेल्थ का negative प्रभाव हो सकता है.
7. Job Loss:
Technology के उपयोग से जॉब loss का खतरा हो सकता है. Automation, robotics और artificial intelligence क उपयोग से बहुत सारे जॉब अप्रचलित हो सकते है.
टेक्नोलॉजी – वरदान या श्राप?
Expert इस विषय पर वर्षों से बहस कर रहे हैं। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी ने मानव जीवन को आसान बनाने के लिए एक लंबा रास्ता तय किया है लेकिन हर एक चिज के दो पहलु होते है. Positive और Nigative आप उस चिज को किस नजरीया से देख रहे इस पर डीपेंड करता है की आपके लिए Technology शाप है या वरदान
Conclusion (अंत)
हमने इस लेख मे Technology का मतलब क्या है ये जाना और Technology के प्रकार, फायदे, नुकसान के बारे चर्चा की. हमने इस लेख को लिखने हेतु कही स्त्रोतो का संशोधन किया और ये जानकारी हासील की उम्मीद है आपको ये लेख फायदेमंद होगा.
FAQ:
Q. नैनो टेक्नोलॉजी क्या है?
Ans. नैनो टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा छोटे पार्टिकल्स से छोटे मशीन बनाने में इस्तेमाल होती है। नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत सारे ओर टेक्नोलॉजी में भी किया जाता है।
Q. टेक्नोलॉजी कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. टेक्नोलॉजी के अनगिनत प्रकार है क्योकि आज के समय हर एक चीज़ में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है।
Q. टेक्नोलॉजी को हिंदी में क्या कहते है?
Ans. टेक्नोलॉजी को हिंदी में प्रौद्योगिकी बोला जाता है।
nice information
जवाब देंहटाएंThanks
हटाएं